Rewa News: रीवा में चार आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई
Rewa News: रीवा प्रशासन ने अपराधियों पर सख्ती दिखाते हुए चार आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5 के तहत एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। कलेक्टर के आदेशानुसार, ये अपराधी रीवा जिले में बिना अनुमति प्रवेश करेंगे तो सख्त कार्रवाई होगी।
प्रशासन की कार्रवाई
रीवा में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर चार आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए रीवा जिले की सीमा से बाहर भेजने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5 के तहत की गई है।
इन अपराधियों पर हुई कार्रवाई
जिला बदर किए गए अपराधियों में अजय पाण्डेय (ग्राम छिवला, थाना बैकुण्ठपुर), शिवम सिंह उर्फ छोटू (ग्राम सोनौरी, थाना सोहागी), रूद्र प्रताप सिंह उर्फ बंजारा (ग्राम कोटरा खुर्द, थाना सोहागी) और दिलीप साकेत (ग्राम रायपुर कर्चुलियान) शामिल हैं। प्रशासन के अनुसार, इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और ये आदतन अपराधी हैं।
कलेक्टर का सख्त आदेश
कलेक्टर के आदेशानुसार, ये चारों अपराधी एक वर्ष तक रीवा जिले और उसकी सीमाओं से बाहर रहेंगे। यदि वे बिना अनुमति जिले में प्रवेश करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी सख्ती आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़े: Sidhi News: सीधी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलटी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










