Rewa News : रीवा में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा ,चार वाहनों की एक साथ हुई टक्कर
Rewa News : रीवा शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है | शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साथ चार वाहनों की भीषण टक्कर हुई जिसमे आधा दर्जन यात्री घायल हो गये |
दरसल यह मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहाँ एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त टल गया जब अनियंत्रित ट्रक के चालक ने बस, बाइक और कार को जोरदार टक्कर मार दी |
इस हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं वहीं एक साथ चार वाहनों की भीषण टक्कर से मौके पर अफरा तफरी मच गयी | ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सबसे पहले बाइक को टक्कर मारी उसके बाद सतना की ओर जा रही बस को टक्कर मारी और फिर कार को अपनी चपेट में ले लिया घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया |
Rewa News : सावधान ! नशेड़ियों के खिलाफ रीवा पुलिस ने कसी कमर
वही चार वाहनों के भीषण टक्कर से मौके में अफरा तफरी मच गई पर गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया और आवागमन बहाल कराया है |
इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/1006/
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |