Rewa News: रीवा में बिना हेलमेट वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
Rewa News: रीवा में यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों की सघन जांच शुरू की है। शहर के प्रमुख चौराहों पर हेलमेट और कागजात की जांच हो रही है। चालक व सवारी दोनों के लिए हेलमेट जरूरी है। नियम तोड़ने वालों पर चालान कार्रवाई जारी है। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा बढ़ाना है।
हेलमेट दोनों के लिए जरूरी
रीवा में यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। शहर के मुख्य चौराहों- कॉलेज चौराहा, जयस्तंभ चौक, ढेकहा तिराहा, पद्मधर पार्क और रेलवे स्टेशन रोड पर पुलिस की विशेष टीमें तैनात हैं। थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि अब चालक के साथ पीछे बैठी सवारी का हेलमेट भी अनिवार्य है।
एक दिन में 72 चालकों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट और वाहन कागजातों की कमी पर 72 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। कई लोगों को मौके पर रोककर नियमों की जानकारी दी गई और जुर्माना वसूला गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए की जा रही है।
उद्देश्य सुरक्षा न कि चालान
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान का मकसद केवल चालान काटना नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। पुलिस चाहती है कि लोग खुद से हेलमेट पहनने की आदत डालें। आने वाले दिनों में यह सख्ती लगातार जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।
यह भी पढ़े: MP News: इंदौर में ढाई लाख के कर्ज ने ली सिलाई कारीगर की जान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










