Rewa News : रीवा में स्कूल के छात्रों के विवाद सुलझाने पर प्राचार्य पर जानलेवा हमला

 Rewa News : रीवा में स्कूल के छात्रों के विवाद सुलझाने पर प्राचार्य पर जानलेवा हमला

 Rewa News : रीवा में स्कूल के छात्रों के विवाद सुलझाने पर प्राचार्य पर जानलेवा हमला

Rewa News : रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर स्थित राजहंस शिशु विद्यालय में सोमवार को छात्रों के पुराने विवाद को सुलझाना प्राचार्य रमेश मिश्रा को महंगा पड़ गया। विवाद के चलते दर्जनों हथियारबंद युवकों ने स्कूल में घुसकर प्राचार्य पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्राचार्य को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बिछिया पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले स्कूल के छात्र अमन शर्मा का कुछ अन्य लड़कों से विवाद हुआ था। इसी पुराने विवाद को लेकर मंगलवार को नितिन सेन, योगेश साकेत, देवेश साकेत और प्रशांत साकेत स्कूल पहुंचे। उन्होंने अमन शर्मा के बारे में पूछताछ शुरू कर दी, जिस पर प्राचार्य ने उन्हें समझाकर स्कूल से बाहर जाने को कहा।

प्राचार्य की लाख कोशिशों के बावजूद, उन लड़कों ने अपनी बदतमीजी जारी रखी। उन्होंने फोन कर अपने और साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते, विकास साकेत, राहुल साकेत, रियान कुमार पटेल और आकाश पीटीएस डंडे लेकर स्कूल में घुस आए और प्राचार्य रमेश मिश्रा पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में प्राचार्य के सिर और हाथों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बीच-बचाव करने वालों को भी लगी चोटें

घटना के दौरान मौजूद प्राचार्य के बेटे राज मिश्रा ने जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसकी पीठ में चोट आई। स्कूल के शिक्षक कृष्णा सेन और अर्पित नामदेव ने भी बीच-बचाव किया, जिसके बाद हमलावर स्कूल से भाग निकले। जाते समय उन्होंने प्राचार्य को धमकी भी दी, ज्यादा प्रिंसिपलगीरी करोगे तो किसी दिन जान से मारकर फेंक देंगे।

10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित प्राचार्य की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। नितिन सेन, योगेश साकेत सहित कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा PWD घोटाले पर उठी जांच की मांग, EOW को भेजी गई शिकायत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें