Rewa News: रीवा मेडिकल में दो डॉक्टरों ने छोड़ी नौकरी प्रबंधन के सामने नई चुनौती
Rewa News: रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्थाएं फिर सवालों में हैं। यहां दो महिला डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया, जबकि एक और डॉक्टर के जल्द नौकरी छोड़ने की तैयारी में है, जिससे प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मेडिकल कॉलेज में फिर इस्तीफों की लहर
रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्थाएं एक बार फिर विवादों में हैं। दो महिला डॉक्टर, डॉ. सरिता सिंह और डॉ. पूजा गंगवार ने अपना इस्तीफा कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया है। इससे पहले डॉ. कल्पना यादव भी नौकरी छोड़ चुकी हैं, जबकि डॉ. पद्मा शुक्ला ने विभागीय मतभेदों के कारण छुट्टी ले ली है।
सेवाओं और पढ़ाई पर पड़ा असर
सिर्फ दो महीने में तीन डॉक्टरों के जाने से अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं और कॉलेज की शिक्षण गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा और छात्रों की क्लासेस पर भी असर पड़ रहा है। प्रबंधन लगातार स्थिति संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन स्टाफ की कमी से हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।
करोड़ों की योजनाओं पर पानी
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला की ओर से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के विकास के लिए करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट और आधुनिक मशीनें दी गईं, मगर डॉक्टरों के लगातार इस्तीफों से ये प्रयास कमजोर पड़ते दिख रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रबंधन के रवैये और विभागीय असंतुलन के कारण डॉक्टर असंतुष्ट हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने इस्तीफों को निजी कारण बताया और कहा कि जल्द खाली पद भरे जाएंगे।
यह भी पढ़े: Shahdol News: शहडोल में जमीन हड़पने की साजिश में जिंदा महिला को किया मृत घोषित
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










