Rewa News : लूट हत्या की बढती वारदाते , जिम्मेदार कौन ?, अपराधों का बढ़ता ग्राफ बता रहा पुलिस प्रशासन की नाकामी |
Rewa News : रीवा शहर में बढ़ रहे अपराधों का जिम्मेदार कौन है ? क्या पुलिस प्रशासन की नाकामी की वजह से रीवा शहर में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ? पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है ? बढ़ रहे अपराधों का जिम्मेदार कौन है ? यहां दिनदहाड़े लूट की वारदात हो रही है हत्याएं हो रही हैं फिर भी पुलिस प्रशासन सो रहा है ?
अपराधों के बढ़ते ग्राफ साफ बता रहे हैं कि पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई सख्ती नहीं दिखाई जा रही है, कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है,अब हालात यह हो गए हैं की दिनदहाड़े भी कोई सुरक्षित नहीं है और यह सब पुलिस की नाकामी को दिखा रहा है |
Rewa News : दरसल यह मामला बीते दिन का है जहां दिन दहाड़े एक युवती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया इंटरव्यू के नाम पर पहले युक्ति को बुलाया गया उसके बाद उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया |आरोपी दिनदहाड़े फरार भी हो गए बता दे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर 25 लाख की कार सहित मोबाइल व अन्य सामान लेकर आरोपी फरार हो गए हैं |
घटना ट्रांसपोर्ट नगर के समीप स्थित टीवीएस एजेंसी के समीप की बताई जा रही है | दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है, सिविल लाइन थाने पहुंची फरियादिया से पुलिस के उच्च अधिकारी ने जानकारी ली वहीं पुलिस का एक दल मौके के लिए रवाना हो चुका था | बताया जा रहा है कि बंधन बैंक में जॉब के लिए महिला को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था जब महिला कार में सवार होकर अपने चालक के साथ इंटरव्यू के लिए पहुंची तभी आरोपियों ने महिला समेत चालक को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट करते हुए कार सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए |
बताया जा रहा है कि इंटरव्यू देने गई महिला का नाम विंध्या श्रीवास्तव जो रीवा के नामी गाईनी चिकित्सक शैल्वाला की इकलौती बहू बताई गई है | सोचने का विषय है कि यहां दिनदहाड़े आरोपी वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा पब्लिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन के ऊपर रहती है पर यहां पब्लिक के साथ वारदात हो जाती है उसके बाद प्रशासन कार्यवाही ही करता रह जाता है, आरोपी पकड़ में नहीं आते बढ़ रहे अपराध पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैया को साफ उजागर करते हैं और अब न जाने कब पुलिस प्रशासन की नीद टूटेगी और रीवा शहर में अपराध कम होंगे…..
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |