Rewa News : विंध्य गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन,नही रुक रही गायों की निर्मम हत्या और तस्करी
Rewa News : रीवा जिले में गौ माता और पशुओं की अवैध तस्कारी एवं उनके मांस विक्री पर प्रतिबन्ध लगाये जाने तथा अवारा पशुओं, गौमाता आदि की समुचित व्यवस्था बनाये जाने के संबंध में विंध्य गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन….
विन्ध्य गौ सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित सिंह बघेल आज अपने समिति के साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहूंच कर ज्ञापन सौंपा । गौ माता पर हो रहें अत्याचार व उनकी हत्या पर अंकुश लगाने व गौ माताओं की समुचित व्यवस्था बनाने के विषय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
रीवा जिले में आये दिन गायों की निर्मम हत्या और उनकी तस्करी रुक नही रही है। अधिकतर गायों का मांस मिलावट करके पूरे जिले में बेचा जा रहा है तथा आवारा पशुओं एवं गायों को टारगेट करके कुछ हिंसक व्यक्ति द्वारा उन्हें मारा जाता है तथा शहर से बाहर अन्य जगह मास के लिए गौमाता की तस्करी की जाती है जो कि यह कार्य निन्दनीय ही नहीं अपितु आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है।
जगन्नाथ मन्दिर के पास मिले कई गायों के कटे हुए हाथ..
रीवा जिले में अधिकतर पशुजीव तथा गौमाता सड़कों में घूम रही होती है वह आये दिन किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाती है । हालही में बिछिया के थाना कोतवाली के पुलिस विभाग द्वारा गौ मांस जप्ती किया गया था।
इस संबंध में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था । इस प्रकार की दुर्घटना आम हो चुकी है तथा इसी प्रकार जगन्नाथ मन्दिर के पास कई गायों के कटे हुए हाथ मिले थे, इससे सिद्ध हो रहा कि इनका उपयोग गौ मांस के लिए किया गया है।
इस प्रकार घटना का लेकर गौ सेवक टीम ने संबंधित थाना जा कर FIR दर्ज कराई गई थी परन्तु FIR के बाद इस विषय की कार्यवाही ठण्डे बस्ते में बंद हो गई। गौ सेवको ने कलेक्टर से आग्रह किया कि रीवा जिले में घट रही इस प्रकार गौ माता की हत्या तथा गौ मांस के बिक्री पर प्रतिबंध तथा कठोर कार्यवाही की जाए ।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |