Rewa News: वीणा–सेमरिया मार्ग पर बड़ा हादसा, नहर में डूबने से दो युवकों की जान गई
Rewa News: रीवा जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, वीणा–सेमरिया मार्ग पर शाहपुर चौकी क्षेत्र में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए, हादसे में दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक को मौके पर सुरक्षित बचा लिया गया.
कंट्रोल रूम को मिली सूचना
घटना की जानकारी देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को फोन के जरिए मिली, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन को अलर्ट किया गया, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एक युवक को नहर से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अंधेरा और पानी का तेज बहाव राहत कार्य में बाधा बना.
तेज बहाव में बह गए दो युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक नहर में गिरते ही दो युवक तेज पानी के बहाव में बह गए, रात होने और नहर में पानी अधिक होने के कारण तत्काल रेस्क्यू संभव नहीं हो सका.
सुबह SDRF ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
सूचना के बाद आज सुबह एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया, उप निरीक्षक विकाश पांडेय के नेतृत्व में टीम ने नहर में सर्चिंग अभियान चलाया, करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव नहर से बरामद कर लिए गए.
नहर से निकाली गई बाइक
सर्च ऑपरेशन के दौरान हादसे में शामिल बाइक को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया, वाहन को अग्रिम जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों को लेकर तेज रफ्तार, अंधेरा और सड़क की स्थिति जैसे पहलुओं की जांच की जा रही है.
परिजनों में मातम
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए, शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, पुलिस और प्रशासन की टीम ने उन्हें ढांढस बंधाया, पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, रात के समय नहरों, पुलों और संकरे मार्गों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में दूषित पानी की सप्लाई स्वीकार, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










