Search
Close this search box.

Rewa News : शिव जी के लाखों भक्तो के साथ निकलेगी शिव बारात,विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनेगा आकर्षण का केंद्र

Rewa News : शिव जी के लाखों भक्तो के साथ निकलेगी शिव बारात,विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनेगा आकर्षण का केंद्र

Rewa News : शिव जी के लाखों भक्तो के साथ निकलेगी शिव बारात,विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनेगा आकर्षण का केंद्र

Rewa News : शिव जी के लाखों भक्तो के साथ निकलेगी शिव बारात, देव भूमि पचमठा में होगा शिव पार्वती विवाह और विशाल भंडारा । विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनेगा मुख्य आकर्षण का केंद्र । अयोध्या धाम रामालला के चरणों में किया जाएगा समर्पित।

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली जायेगी । व्यंकट रोड़ रीवा स्थित बैजू धर्मशाला के प्रांगण से 08 मार्च को प्रातःकाल 9.00 बजे बारात निकाली जावेगी।

भोलेनाथ की बरात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर खन्ना चौराहा, व्यंकट रोड़, स्टेच्यू चौराहा, सांई मंदिर, चक्रधर सिटी, रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा बी-ब्लाक से होते हुए स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिन्धी चौराहा, फोर्ट रोड़ होते हुए एस०के०स्कूल के पास से मुड़कर श्रमकल्याण केन्द्र के पास स्थित पचमठा आश्रम पहुँचेगी जहां शिव-पार्वती का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा।

इस अवसर पर पचमठा आश्रम में दोपहर 01 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया की भगवान भोलेनाथ की बरात में धर्म ध्वजा, शहनाई, नगड़िया, घोड़ा, बग्धी, बाबा महाकाल की पालकी, बाहुबली हनुमान जी की झांकी, झंकार धमाल, अमरनाथ गुफा की झांकी, रामेश्वरम पूजा की झांकी, अघोरी नृत्य, रावण हनुमान संवाद की झांकी, चलित आर्केष्ट्रा के साथ विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

भगवान भोलेनाथ की बरात का 108 स्थानों पर शिव बरात के मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिवभक्त शामिल हो इस उद्देश्य से 6 मार्च को दोपहर 3.00 बजे से स्थानीय बैजू धर्मशाला से शिव आव्हान बाइक रैली निकाली जावेगी जो कि जयस्तम्म चौक, कॉलेज चौराहा, सिरमौर चौराहा, नया बसस्टैण्ड समान तिराहा, से पी.टी.एस.चौराहा, धोबिया टंकी, अस्पताल चौराहा, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा से फोर्ट रोड होतेहुए पचमठा आश्रम पहुँचेगी जहां पर आरती पूजनके साथ रैली का समापन होगा।

शिव बारात के कार्यक्रम उपरांत 12 मार्च को विश्व के सबसे बड़े नगाडे को भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित करने के उद्देश्य से शिव भक्तों का एक विशेष जत्था रैली के रूप में नगाड़े के साथ अयोध्या जायेगा जहां पर 13 मार्च को रामलला के चरणों में उक्त विशालकाय नगाड़ें को पूजन अर्चन के साथ समर्पित करेगा।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें