Rewa News: रीवा SGMH की लापरवाही से 13 साल के बच्चे की मौत

Rewa News: रीवा SGMH की लापरवाही से 13 साल के बच्चे की मौत

Rewa News: रीवा SGMH की लापरवाही से 13 साल के बच्चे की मौत

Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 13 वर्षीय मनीष साहू की इलाज में देरी से मौत हो गई। जांच में पता चला कि विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण इलाज दो घंटे देर से शुरू हुआ। परिजन ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। रिपोर्ट में लापरवाही उजागर हुई, पर कार्रवाई नहीं हुई।

जानिए पूरा मामला

रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 5 दिन भर्ती रहने के बाद 13 वर्षीय मनीष साहू की मौत हो गई। मनीष 30 सितंबर को आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद झुलस गया था। उसे पन्ना से रीवा रेफर किया गया था। परिजन हाथ में ड्रिप पकड़े हुए स्ट्रेचर पर बच्चे को लेकर भटकते रहे। अस्पताल स्टाफ ने उन्हें बर्न वार्ड में भर्ती करने से मना किया, फिर 7 नंबर वार्ड भेजा, लेकिन वहां भी भर्ती नहीं किया गया। काफी मिन्नतें करने के बाद ही बच्चे को 2 घंटे की देरी से ड्रिप और वार्ड में भर्ती किया गया।

इलाज में दो घंटे की देरी की कीमत

जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि विभागों के बीच तालमेल न होने के कारण मनीष का इलाज 2 घंटे देरी से शुरू हुआ, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पन्ना से गंभीर हालत में रेफर किए गए मनीष को समय पर इलाज न मिलने से अपनी जान गंवानी पड़ी।

जांच रिपोर्ट में लापरवाही उजागर

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि विभागों के बीच समन्वय की कमी बच्चों की जान के लिए खतरनाक साबित हुई। हालांकि जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, पर अस्पताल प्रबंधन ने समन्वय सुधार और आगामी कार्रवाई की बात कही।

यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा में विकास कार्य तेज करने के निर्देश, 15 दिन में सड़क पूरी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें