Rewa News: रीवा में 19 वर्षीय नवविवाहिता की मौत, सुसाइड नोट बरामद, जांच जारी
Rewa News: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव गांव में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप
मृतका की पहचान संध्या यादव के रूप में हुई है, जो रीवा शहर के महाजन टोला की रहने वाली थी, उसकी शादी करीब आठ महीने पहले सेमरिया थाना क्षेत्र में हुई थी, परिजनों का आरोप है कि, शादी के बाद से संध्या को दहेज को लेकर मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था, उनका कहना है कि, पति द्वारा तलाक की मांग किए जाने से वह काफी तनाव में थी.
मौके से मिला सुसाइड नोट
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, नोट में मृतका ने पति द्वारा तलाक की मांग से आहत होने की बात लिखी है, साथ हीं मानसिक प्रताड़ना के आरोपों का भी उल्लेख बताया जा रहा है, घटना की सूचना पर सेमरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, पुलिस सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस का कहना है कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, सेमरिया थाना पुलिस के अनुसार, मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : CGNews: पेड़ों पर विज्ञापन लगाने वालों पर वन विभाग सख्त, एफआईआर और खर्च वसूली की चेतावनी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









