Rewa News: रीवा के आसमान में पहली बार उतरा 72 सीटर विमान
Rewa News: रीवा एयरपोर्ट पर 28 अक्टूबर को पहली बार 72-सीटर विमान का ट्रायल हो चूका है। ट्रायल सफल होने पर अलायंस एयर नवंबर से प्रयागराज-दिल्ली मार्ग पर चार दिन की उड़ानें शुरू करेगी। इंडिगो जनवरी 2026 से इंदौर-मुंबई रूट पर सेवाएँ देगी। इससे स्थानीय व्यापार बढ़ेगा। रनवे और सुविधाओं की जांच पूरी है।
पहली बार 72 सीटर विमान की लैंडिंग
रीवा एयरपोर्ट पर आज इतिहास रचने जा रहा है। पहली बार 72 सीटर विमान की लैंडिंग हुई । यह ट्रायल फ्लाइट एलायंस एयरलाइंस की ओर से की जा रही है। ट्रायल सफल रहने पर नवंबर से नियमित उड़ानें शुरू होंगी। अभी तक यहां से केवल 6 और 12 सीटर विमान उड़ान भरते थे। एलायंस एयर नवंबर 2025 से प्रयागराज होते हुए रीवा-दिल्ली के बीच 72 सीटर विमान सेवा शुरू करेगी। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस जनवरी 2026 से इंदौर और मुंबई रूट पर उड़ान भरेगी। दोनों कंपनियों के आने से व्यापार, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।
विंध्य के लाल ने उड़ाया विमान
एलायंस एयर की पहली वाणिज्यिक उड़ान का संचालन रीवा के ही कप्तान राघव मिश्रा करेंगे। वह ज्योति स्कूल के पूर्व छात्र हैं। उनके साथ कप्तान क्षितिज गुप्ता प्रमुख चालक रहेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रनवे और सभी सुविधाओं की जांच पूरी कर ली है। ट्रायल सफल रहने पर DGCA से अनुमति लेकर टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी।
2023 में हुआ एयरपोर्ट का शुभारंभ
रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ 16 सितंबर 2023 को हुआ था, और अब यहां से बड़े विमानों की उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। एलायंस एयर नवंबर 2025 से 72 सीटर विमान सेवा की शुरुआत करेगी, जबकि इंडिगो जनवरी 2026 से इंदौर और मुंबई रूट पर अपनी उड़ानें शुरू करेगी। इससे विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली, इंदौर और मुंबई तक सीधी व तेज़ हवाई सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई,12 दुकानें सील
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










