Rewa News: रीवा में गणतंत्र दिवस पर 9 आजीवन कारावासियों की रिहाई
Rewa News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देश पर केंद्रीय जेल रीवा से 9 आजीवन कारावासियों को रिहा किया गया। सभी बंदी सजा की निर्धारित अवधि और शासन की छूट मिलाकर 20 वर्ष पूरे कर चुके थे। रिहाई की प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के तहत की गई।
गणतंत्र दिवस पर बड़ा मानवीय फैसला
रीवा में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक अहम निर्णय सामने आया। राज्य शासन के जेल विभाग के निर्देश पर केंद्रीय जेल रीवा से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 9 बंदियों को रिहा किया गया। ये सभी बंदी हत्या और अन्य गंभीर मामलों में दोषसिद्ध थे, लेकिन सजा की अवधि और शासन से प्राप्त छूट को मिलाकर 20 वर्ष की पात्रता पूरी कर चुके थे। यह रिहाई शासन के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत की गई।

रिहा हुए बंदियों के नाम
जेल प्रशासन के अनुसार रिहा किए गए बंदियों में कालू उर्फ शहीद (रीवा), विदेशी (शहडोल), प्रेम सिंह (सिंगरौली), हरीलाल (अनूपपुर), तरन्नुद्दीन उर्फ बदल द्विवेदी (रीवा), सुरेंद्र यादव (सिंगरौली), लीलाधर उर्फ लीलू (अनूपपुर), जियालाल साकेत (सिंगरौली) और राहुल केवट (अनूपपुर) शामिल हैं। सभी बंदियों को 26 जनवरी 2026 को विधिवत रूप से जेल से मुक्त किया गया।
एक बंदी को अतिरिक्त सजा
शहडोल निवासी नंदीलाल बैगा को आजीवन कारावास से मुक्त किया गया, लेकिन एक लाख रुपये का जुर्माना जमा न करने के कारण उसे 27 जनवरी 2026 से दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। जेल अधीक्षक एस.के. उपाध्याय ने बताया कि पात्र बंदियों की सजा की समीक्षा के बाद रिहाई की गई और पूरी प्रक्रिया विधि सम्मत व पारदर्शी रही। रिहाई के अवसर पर बंदियों को साल और श्रीफल भेंट कर शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया। गणतंत्र दिवस पर मिली इस रिहाई से बंदियों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
यह भी पढ़े: MP News: उज्जैन में ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैलगाड़ी चलाकर दिखाया सादगी का रूप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










