Rewa News: रीवा में दूषित पानी की सप्लाई स्वीकार, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Rewa News: रीवा में दूषित पानी की सप्लाई स्वीकार, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Rewa News: रीवा में दूषित पानी की सप्लाई स्वीकार, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Rewa News: रीवा नगर निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को लेकर चिंताजनक स्थिति सामने आई है, महापौर अजय मिश्रा ‘बाबा’ ने स्वयं स्वीकार किया है कि, शहर के कई इलाकों में अब भी दूषित पानी की सप्लाई हो रही है, इस स्थिति से नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बना हुआ है.

गंधयुक्त पानी से बढ़ी चिंता

बीते कुछ दिनों से शहर के विभिन्न वार्डों से बदबूदार, गंदे और रंग बदले हुए पानी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद रीवा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं.

पहले भी मिलती रहीं शिकायतें

यह पहली बार नहीं है जब पेयजल को लेकर सवाल उठे हों, इससे पहले भी कई संवेदनशील इलाकों से गंदे पानी की शिकायतें सामने आई थीं, शुरुआती जांच में जलप्रदाय व्यवस्था में लापरवाही के संकेत मिले थे, लेकिन इसके बावजूद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ सकी.

आयुक्त की समीक्षा बैठक

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने स्वास्थ्य, जलप्रदाय, स्वच्छता और पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि, किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता

आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा कि, नागरिकों का स्वास्थ्य नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने निर्देश दिए कि,
• सभी जल स्रोतों की नियमित जांच की जाए
• पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई हो
• पाइपलाइन लीकेज की तुरंत मरम्मत की जाए
• क्लोरीनेशन प्रक्रिया की सतत निगरानी की जाए.

स्वच्छता व्यवस्था पर सख्ती

पेयजल के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी सख्त रुख अपनाया गया है, नालियों की नियमित सफाई, कचरा उठान में तेजी और कचरा प्रबंधन को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फील्ड टीमें तैनात की गई हैं.

लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी

महापौर अजय मिश्रा ‘बाबा’ ने कहा कि, नगर निगम की कार्रवाई शहरवासियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है, उन्होंने स्पष्ट किया कि, निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लगातार निगरानी का दावा

नगर निगम की टीमें लगातार फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करेंगी और नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा, प्रशासन का दावा है कि, समय रहते ठोस कदम उठाकर रीवा को किसी भी स्वास्थ्य संकट से बचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Rewa News: पेट्रोल चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट, धार्मिक पहचान पर हमला

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें