Rewa News:रीवा के लालगांव स्कूल भवन निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप
Rewa News:रीवा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव में बिना छत का अधूरा भवन अब गिराने की तैयारी में है। प्राचार्य ने निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। मामला जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है।
भवन निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार
रीवा जिले के लालगांव स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अधूरा भवन गिराने की तैयारी शुरू हो गई है। भवन का निर्माण वर्षों पहले शुरू हुआ था, लेकिन उसमें छत तक नहीं डाली गई। अब विद्यालय परिसर में आठ नए कक्ष बनाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए पुराने अधूरे भवन को तोड़ा जाएगा। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामसजीवन साकेत ने कहा कि यह भवन कभी भी उपयोग में नहीं आ सका। निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया और रखरखाव न होने के कारण यह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और बिना काम किए ही राशि आहरित कर ली गई।
20 लाख से अधिक राशि खर्च होने का दावा
जानकारी के अनुसार, इस भवन के लिए उस समय 20 लाख से अधिक राशि स्वीकृत हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण पंचायत के स्तर पर हुआ था, लेकिन इसकी जिम्मेदारी तय नहीं की गई। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें भी यह स्पष्ट नहीं है कि यह भवन किस मद से और किसके द्वारा बनवाया गया था। प्राचार्य ने कहा कि दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
मध्य प्रदेश में पर्यटन को नई उड़ान, इस जिले का बदल जाएगा नक्शा
जांच के आदेश, आरटीआई से खुलेंगे राज
सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि वे जल्द ही सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई लगाकर मामले की सच्चाई सामने लाएंगे। वहीं, मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा ने जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब उम्मीद है कि अधूरे भवन निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा और जिम्मेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |