Rewa News : प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही, महाकुंभ मार्ग के ड्यूटी पर रहे अनुपस्थित, कलेक्टर ने किया निलंबित  

Rewa News : प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही, महाकुंभ मार्ग के ड्यूटी पर रहे अनुपस्थित, कलेक्टर ने किया निलंबित  

Rewa News : प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही, महाकुंभ मार्ग के ड्यूटी पर रहे अनुपस्थित, कलेक्टर ने किया निलंबित  

Rewa News : प्रयागराज महाकुंभ मेले से प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है | महाकुंभ आवागमन में वाहनों की स्थिति सही करनेके लिए अधिकारियों को तैनात किया गया था, किन्तु जांच में 4 अधिकारियों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया जिसके बाद कलेक्टर द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है |

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 8 और 9 फरवरी के बीच महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था और जाम की स्थिति को सँभालने के लिए कईअधिकारियों को स्टॉप पॉइंट पर तैनात किया गया था किन्तु कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर अधिकारियों को वहां नहीं पाया गया यहा तक की उन सबके फ़ोन भी बंद पाए गये |

जिन अधिकारियों की लापरवाही पाई गई है उनमें जिला पंजीयक संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी विनय वर्मा तथा सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शुक्ला शामिल हैं।

कलेक्टर ने नोटिस जारी कर माँगा जवाब

अधिकारियों की इस गंभीर लापरवाही और अपने कर्तव्य और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं कर पाने के लिए कलेक्टर नें सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है |कर्तव्यो के प्रति लापरवाही के लिए अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई, तथा कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा लापरवाह अधिकारियों को 2 वर्षो तक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस दिया गया |

11 फ़रवरी को प्रस्तुत करने होंगे जवाब

अधिकारियों द्वारा लापरवाही और कर्तव्यो का पालन न कर पाने की वजह से कलेक्टर और कमिश्नर ने चारों अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है और 11 फरवरी को सुबह 11 बजे तक में लापरवाही का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं | जवाब संतोषजनक नहीं होने पर वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं |

 यह भी पढ़े : Rewa News : महाकुंभ जाने के लिए रीवा-आनंद विहार में उमड़ा जनसैलाब, कई यात्रियों की टिकट हुई रद्द

 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें