Rewa News: रीवा में मिठाई में मिलावट का भंडाफोड़, त्योहार से पहले हड़कंप
Rewa News: दीपावली से पहले रीवा में मिठाइयों में मिलावट का खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग की जांच में कई दुकानों पर केमिकलयुक्त मिठाइयाँ और नकली मावा मिला। सैंपल लैब भेजे गए हैं। निरीक्षक अमरीश दुबे ने बताया कि पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन पर न्यायालय में कार्रवाई चल रही है।
रीवा में मिठाइयों में मिलावट पर सख्ती
रीवा में दीपावली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने मिठाई और डेयरी उत्पादों में मिलावट को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू की है। खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने शहर के कई प्रतिष्ठानों से मिठाई और दूध से बने उत्पादों के सैंपल लिए हैं। शुरुआती जांच में कई दुकानों पर केमिकल की मात्रा अधिक पाई गई, जिसके बाद नमूनों को आगे की जांच के लिए लैब भेजा गया है।
दुकानदारों में मचा हड़कंप
फूड सेफ्टी वैन के साथ की जा रही कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर दूषित और केमिकलयुक्त मिठाई बनाई जा रही थी। खाद्य निरीक्षक अमरीश दुबे ने बताया कि पूर्व में लिए गए सैंपलों में भी मिलावटखोरी के मामले सामने आए थे, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। रेलवे स्टेशन क्षेत्र से शुरू हुई इस कार्रवाई के बाद मिष्ठान व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है, क्योंकि त्योहार की मिठाई सेहत के लिए जहर साबित हो सकती है।
जुर्माने के बाद दोबारा मिलावट
जानकारी के अनुसार, कुछ व्यापारी जुर्माना भरकर छूट जाते हैं और फिर मिलावट का कारोबार दोबारा शुरू कर देते हैं। इसी कारण मिलावटखोरी पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को दीपावली से पहले ऐसे प्रतिष्ठानों की कड़ी जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ बड़े व्यापारी बाहर से नकली मावा मंगाकर मिठाई तैयार कर रहे हैं, जिस पर अब सख्त नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़े : MP News: करवा चौथ का दिन खास, व्रत-पूजा और चंद्रमा अर्घ्य का महत्व

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |