Rewa News: पेट्रोल चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट, धार्मिक पहचान पर हमला

Rewa News: पेट्रोल चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट, धार्मिक पहचान पर हमला

Rewa News: पेट्रोल चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट, धार्मिक पहचान पर हमला

Rewa News: रीवा जिले के मझीगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर गांव से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, यहां कथित पेट्रोल चोरी के शक में 23 वर्षीय युवक रोहित यादव के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, आरोप है कि, बिना किसी ठोस सबूत के युवक को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई.

आस्था से जुड़ी चोटी जबरन उखाड़ी

पीड़ित रोहित यादव का आरोप है कि, मारपीट के दौरान उसकी 12 इंच लंबी चोटी, जो उसकी धार्मिक आस्था और पहचान से जुड़ी थी, जबरन उखाड़ दी गई, रोहित ने लोगों के सामने अपने हाथ में उखड़ी हुई चोटी दिखाकर घटना की गंभीरता को उजागर किया.

नशे में आरोपी होने का आरोप

रोहित यादव ने बताया कि, गांव के ही दीपक पांडे ने उन पर चोरी का आरोप लगाया, पीड़ित का कहना है कि, आरोपी अक्सर नशे की हालत में रहते हैं और उनका व्यवहार आक्रामक व आपराधिक प्रवृत्ति का है, इस घटना से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है.

कानून हाथ में लेने पर उठे सवाल

पीड़ित ने कहा कि, यदि केवल शक के आधार पर लोग कानून को अपने हाथ में लेते रहेंगे, तो आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी, उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट और बर्बरता का मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस का कहना है कि, जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा जिले में युवक की रहस्यमयी मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें