Rewa News: रीवा के 282 बच्चों को हर माह पांच हजार रुपए सहायता
Rewa News: रीवा में कोविड से माता-पिता खो चुके 282 बच्चों को पीएम केयर और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत हर माह 5,000 रुपए की सहायता दी जा रही है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बच्चों से भेंट कर दीपावली के उपहार दिए और उन्हें शिक्षा और स्वरोजगार में सफलता की प्रेरणा दी।
बच्चों को मिल रही हर माह 5 हजार
रीवा में कोविड महामारी के दौरान कई बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए। ऐसे 282 बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत हर माह पांच हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। यह राशि बच्चों की शिक्षा और जीवनयापन में सहायक है।
कलेक्टर ने दीपावली पर बच्चों को दिए उपहार
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में 5 पीड़ित बच्चों से भेंट की और उन्हें दीपावली का उपहार दिया। कलेक्टर ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कठिनाइयों का बहादुरी से सामना करने वाले हमेशा सफल होते हैं और उन्हें मेहनत से अपने सपनों को साकार करना चाहिए।
बच्चों को शिक्षा और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने बताया कि पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। राशि से वे स्टार्टअप और स्वरोजगार की गतिविधियाँ संचालित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। सितंबर माह तक 282 बच्चों का भुगतान पूरा किया जा चुका है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देने वाले आरोपियों किया गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










