Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े युवक को उठा ले जाने की कोशिश

Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े युवक को उठा ले जाने की कोशिश

Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े युवक को उठा ले जाने की कोशिश

Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े एक युवक को अगवा करने की कोशिश का वीडियो सामने आया है। बदमाशों ने बाइक रोककर युवक से मारपीट की और उसे जबरन बोलेरो में बैठाने लगे। मौके पर हंगामा मच गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है मामला

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में चिरहुला मंदिर के पास शुक्रवार शाम युवक के अपहरण की कोशिश हुई। बाइक रोककर आरोपियों ने युवक से मारपीट की और बोलेरो में बैठाने की कोशिश की। पूरी घटना पास के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो शनिवार सुबह सामने आया। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मारपीट कर जबरन बेलोरो में बैठाया

जानकारी के मुताबिक, महसांव निवासी नितिन चौरसिया रीवा से काम कर घर लौट रहा था। चिरहुला मंदिर के सामने गीता सुपर बाजार के पास उसकी बाइक के आगे बोलेरो (MP17-ZE-0718) लगाकर तीन युवकों ने रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने नितिन से मारपीट की और जोर-जबरदस्ती कर बोलेरो में बैठा लिया।

एक को मौके पर पकड़ा दो बाद में गिरफ्तार

मौके पर मौजूद दुकानदार और परिचितों के हल्ला मचाने पर भीड़ इकट्ठी हो गई। घबराकर दो आरोपी बोलेरो लेकर भाग गए, जबकि एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पीड़ित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आरोपी अंकित वर्मा को मौके पर पकड़ लिया गया। जबकि, शुभम उर्फ मोटा और राबड़ी कृष्णा रावत को बाद में गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ अपहरण की कोशिश और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि घटना के पीछे क्या वजह थी।

यह भी पढ़े: MP News: MP किसानों के लिए भावांतर योजना की खुशखबरी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें