Rewa News: रीवा में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई,12 दुकानें सील

Rewa News: रीवा में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई,12 दुकानें सील

Rewa News: रीवा में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई,12 दुकानें सील

Rewa News: रीवा में नकली व एक्सपायरी दवाओं की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। अन्नपूर्णा मेडिकल के खुलासे के बाद सोमवार को बारह दुकानें सील की गईं। दुकानदारों ने शटर गिराकर विरोध जताया। जांच में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति व एक्सपायरी दवाएं पाई गईं। प्रशासन ने कहा कोताही बर्दाश्त नहीं रहेगी।

अन्नपूर्णा मेडिकल से शुरू हुई सख्ती

रीवा शहर में नकली और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन शुरू किया है। सोमवार को प्रशासन ने जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया। यह कार्रवाई तब तेज हुई जब अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर के संचालक ने नकली दवाओं के कारोबार का खुलासा किया। खबर सामने आने के कुछ ही घंटों में अन्नपूर्णा मेडिकल को सील किया गया, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में जांच अभियान चलाया।

नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई

प्रशासन की टीम ने चेकिंग के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, एक्सपायरी दवाएं और अन्य अनियमितताएं पाईं। इन कमियों को गंभीरता से लेते हुए दुकानों को तुरंत सील कर दिया गया। कार्रवाई से घबराए कई दुकानदारों ने शटर गिराकर विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन ने इसे “चोर की दाढ़ी में तिनका” बताते हुए जांच जारी रखी।

प्रशासन का सख्त रुख कार्रवाई जारी रहेगी

मंगलवार को भी शहरभर में मेडिकल स्टोर्स की जांच जारी है। एसडीएम अनुराग जैन ने बताया कि सीलिंग की गई सभी दुकानों पर जांच के बाद ही कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान कलेक्टर के निर्देश पर और स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के अनुसार चलाया जा रहा है। प्रशासन ने साफ कहा है कि फार्मासिस्ट की मौजूदगी, दवाओं की गुणवत्ता और लाइसेंस संबंधी नियमों में अब कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े युवक के साथ मारपीट कर किया घायल

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें