Rewa News: रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, MPEB इंजीनियर रिश्वत में गिरफ्तार

Rewa News: रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, MPEB इंजीनियर रिश्वत में गिरफ्तार

Rewa News: रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, MPEB इंजीनियर रिश्वत में गिरफ्तार

Rewa News: रीवा लोकायुक्त टीम ने MPEB के कनिष्ठ यंत्री किशोर त्रिपाठी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, दो अन्य कर्मचारी भी हिरासत में लिए गए। सोलर संविदाकार लकी दुबे की शिकायत पर कुल 18,000 रुपये की मांग उजागर हुई, ट्रैप में 10,000 रुपये जब्त किए गए। जांच अब जारी है।

रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

रीवा की लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (MPEB) के कनिष्ठ यंत्री किशोर त्रिपाठी को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने इस मामले में दो अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है। आरोपी ने सोलर सिस्टम लगाने वाले संविदाकार से भुगतान जारी करने के एवज में ₹18,000 की रिश्वत मांगी थी।

तीन कर्मचारी हिरासत में

संविदाकार लकी दुबे की शिकायत पर लोकायुक्त ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। रिश्वत की रकम जब्त कर ली गई है और तीनों कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। कार्रवाई के दौरान MPEB दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। लोकायुक्त अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा में ससुर ने किया बहू के साथ दुष्कर्म

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें