Rewa News : रीवा में पर्यटन क्रांति,कॉन्क्लेव में बड़े निवेशकों की बड़ी घोषणाएँ
Rewa News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया, जहाँ मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव मिले हैं. पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर, सरकार इस क्षेत्र को वो सभी सुविधाएँ दे रही है जिनकी उसे ज़रूरत है.
पर्यटन क्षेत्र को ₹3000 करोड़ का निवेश
रीवा में आयोजित दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को ₹3000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया और निवेशकों के साथ सीधी चर्चा कर उन्हें प्रदेश में पर्यटन के उज्ज्वल अवसरों से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने पर्यटन को उद्योग के समकक्ष बताते हुए सरकार द्वारा इस सेक्टर को हर ज़रूरी सुविधा दिए जाने की बात कही.
बड़े निवेशक आए सामने
कॉन्क्लेव में फ्लाई ओला के मैनेजिंग डायरेक्टर राम ओला ने ₹700 करोड़ के सबसे बड़े निवेश की मंशा जताई है, जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पर्यटन परियोजनाओं की शुरुआत का संकेत है. वहीं, आरसीआरसीपीएल और विंध्य प्राइड के दिव्यांश सिंह बघेल ने ₹500 करोड़, अमित दिग्विजय सिंह ने ₹500 करोड़ और संदड़िया बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत संदड़िया ने ₹300 करोड़ के निवेश का इरादा व्यक्त किया.
6 ज़मीनों के लिए अलॉटमेंट लेटर जारी
कॉन्क्लेव के दौरान पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 6 ज़मीनों के लिए लैटर ऑफ अलॉटमेंट (LOA) जारी किए गए. सरकार का मानना है कि इससे विंध्य क्षेत्र में ₹12 करोड़ से ज़्यादा का सीधा निवेश होगा और सैकड़ों प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर पैदा होंगे.इन ज़मीनों पर होटल, रिसॉर्ट और इको टूरिज्म यूनिट्स विकसित की जाएंगी, जो राज्यभर में पर्यटन के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करेंगी और सैकड़ों नए रोज़गार के अवसर पैदा करेंगी.
महत्वपूर्ण MoU पर हुए हस्ताक्षर
कॉन्क्लेव में कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में कला, शिल्प और महिला सशक्तिकरण के लिए ग्राम सुधार समिति, एमएम फाउंडेशन और समर्थ संस्था के साथ करार शामिल हैं. डिजिटल मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए बारकोड एंटरटेनमेंट और क्विकि डिजिटल के साथ भी सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर हुए.
पर्यटन अधोसंरचना को मिल रहा बढ़ावा
सरकार पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. अमरकंटक में प्रसाद योजना के तहत ₹50 करोड़ और चित्रकूट में परिक्रमा पथ व घाटों के विकास पर लगभग ₹64 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. शारदा देवी मंदिर क्षेत्र को विकसित करने की योजना भी तैयार की गई है.
यह भी पढ़े : MP News : मध्यप्रदेश में बनेगी देश की पहली 3D मॉडल गैलरी, AIIMS भोपाल ने शुरू की तैयारी

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |