Rewa News: रीवा रेलवे रूट पर बड़ा बदलाव, रेवांचल, इंटरसिटी समेत 4 ट्रेनों की टाइमिंग बदली
Rewa News: रीवा से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है, यात्रियों की सुविधा और बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए रीवा से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और नया टाइमटेबल लागू भी हो चुका है.

चार प्रमुख ट्रेनों का बदला गया समय
रेलवे द्वारा जारी नई जानकारी के अनुसार रीवा से चलने वाली चार अहम ट्रेनों की टाइमिंग में संशोधन किया गया है, इसमें रेवांचल एक्सप्रेस, रीवा–जबलपुर इंटरसिटी और बिलासपुर–रीवा रूट की ट्रेनें शामिल हैं, ये बदलाव रोज़ाना हजारों यात्रियों को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे.
रेवांचल एक्सप्रेस अब 5 मिनट पहले चलेगी
रीवा से रानी कमलापति (भोपाल) जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस पहले शाम 7:55 बजे रवाना होती थी, अब यह ट्रेन शाम 7:50 बजे रीवा स्टेशन से चलेगी।
वहीं, रानी कमलापति से रीवा आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस अब सुबह 8 बजे की जगह 7:55 बजे पहुंचेगी.
रीवा–जबलपुर इंटरसिटी का नया प्रस्थान समय
यात्रियों की सबसे पसंदीदा ट्रेनों में शामिल रीवा–जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का समय भी बदल दिया गया है, नया शेड्यूल लागू होने के बाद यह ट्रेन अब सुबह 5:45 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी, रेलवे के मुताबिक, सुबह के ट्रैफिक को संतुलित करने के लिए यह बदलाव किया गया है.
बिलासपुर–रीवा ट्रेन अब देर से पहुंचेगी
बिलासपुर से रीवा आने वाली ट्रेन संख्या 18247 के आगमन समय में भी बदलाव हुआ है, पहले यह ट्रेन सुबह 5:55 बजे रीवा पहुंचती थी, लेकिन अब यह सुबह 6:10 बजे पहुंचेगी, यानी करीब 15 मिनट की देरी से.
रीवा–मुंबई ट्रेन की देरी बनी चिंता
रीवा से मुंबई जाने वाली ट्रेन लगातार देरी से चल रही है, जिससे यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेनें भी छूट रही हैं, रेलवे अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि, इस रूट पर जल्द सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: जबलपुर में विश्व रामायण सम्मेलन, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे संबोधन, राम वन गमन पथ पर फोकस
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









