Rewa News: संजय गाँधी अस्पताल में बड़ा हंगामा, वार्ड बॉय ने की आत्मदाह की कोशिश
Rewa News: रीवा के संजय गाँधी अस्पताल में शनिवार शाम एक वार्ड बॉय ने आत्मदाह की कोशिश की, हालांकि सुरक्षा गार्डों ने समय रहते उसे पकड़ लिया, जिससे बड़ा हादसा होने टल गया, वार्ड बॉय की इस हरकत के बाद परिसर में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई.
सैलरी न मिलने पर आत्मदाह की कोशिश
वार्ड बॉय राहुल सोंधिया शाम को पेट्रोल की बोतल लेकर अस्पताल परिसर में पंहुचा और खुद पर पेट्रोल उड़ाते हुए चिल्लाया कि, मेरी सैलरी दो, नहीं तो मैं जान दे दूंगा, हालांकि अस्पताल परिसर में मौजूद दो सुरक्षा गार्डों ने समय रहते युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी और स्थिति पर काबू पाया.
कम्पनी पर लगाए आरोप
कंपनी पर लगाया आरोप वार्ड बॉय का आरोप है कि, वह एजाइल कम्पनी के माध्यम से अस्पताल में काम करता है, उसने बताया कि, अक्टूबर माह की सैलरी सभी को मिल गई है, लेकिन उसकी सैलरी नहीं दी गई, उसने कई बार कम्पनी और अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई, सैलरी न मिलने पर मानसिक तनाव की वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की.
हंगामे के बाद दी गई सैलरी
अस्पताल में हुए इस हंगामे के बाद कम्पनी के मैनेजर द्वारा अपने स्तर से राहुल की सैलरी उसके अकाउंट में डाली गई, हालांकि इस मामले में अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा का कहना है कि, किसी की सैलरी नहीं रोकी गई है, अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि, बैंक में कुछ तकनीकी वजह से हो सकता है, उसकी सैलरी न आई हो, लेकिन इस तरह से यह कदम उठाना गलत है.
यह भी पढ़ें : Satna News: सतना में विशेष विवाह आवेदन पर विवाद, विहिप और बजरंग दल ने थाने में प्रदर्शन किया
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










