Rewa News: रीवा में मां-बेटे पर हुआ खूनी हमला, CCTV ने खोला सच
Rewa News: रीवा के सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने से इलाके में तनाव फैल गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने काउंटर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मछरिया गेट पर दो पक्षों में हिंसक झड़प
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक-36, मछरिया गेट के पास दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। शनिवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और हाथ-पैरों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
घर में घुसकर मारपीट का आरोप
द्विवेदी परिवार ने आरोप लगाया है कि गोकुल यादव, विजय यादव और संजय यादव अपने 10–12 साथियों के साथ उनके घर में घुस आए और राजा द्विवेदी के साथ बेरहमी से मारपीट की। शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचीं राजा की मां के साथ भी मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। हमले में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी द्विवेदी परिवार पर मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर एफआईआर दर्ज की है। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, घायलों की मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: MP News: भगीरथपुरा दूषित पानी का मामला, 2–3 दिन में शुरू होगी नर्मदा जल सप्लाई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










