Rewa News: रीवा में रिश्वतखोरी उजागर, फरार आरोपी छोड़ने वाला आरक्षक निलंबित
Rewa News: रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रिश्वत लेकर फरार आरोपी को छोड़ने के मामले में 112 वाहन में तैनात आरक्षक पंकज मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। गोपनीय जांच में आरोप सही पाए गए। विभागीय जांच जारी है।
रिश्वत लेकर छोड़ा फरार आरोपी
रीवा में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 112 वाहन में तैनात आरक्षक पंकज मिश्रा पर फरार आरोपी को रिश्वत लेकर छोड़ने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी रवि दहिया कोरेक्स बिक्री के मामले में फरार था। आरक्षक ने उसे विद्या हॉस्पिटल के पास से पकड़ा, लेकिन थाने ले जाने के बजाय एक निजी होटल में ले जाकर सौदेबाजी की।

नकद रकम और अतिरिक्त वसूली का आरोप
जानकारी के अनुसार आरक्षक ने आरोपी को छोड़ने के बदले बड़ी नकद राशि ली। इतना ही नहीं, मोबाइल वापस दिलाने और लोकेशन ट्रैकिंग से बचाने के नाम पर भी अतिरिक्त रकम वसूलने का आरोप है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों से की।
गोपनीय जांच के बाद निलंबन
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधी सेल से गोपनीय जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरक्षक पंकज मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि यह गंभीर अनियमितता और भ्रष्ट आचरण का मामला है। विभागीय जांच जारी है और आरोप सिद्ध होने पर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में मानवता शर्मसार, सौतेले पिता पर बेटी बेचने का आरोप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










