Rewa News: रीवा में रिश्वतखोर परियोजना अधिकारी रंगे हाथ पकड़ा गया

Rewa News: रीवा में रिश्वतखोर परियोजना अधिकारी रंगे हाथ पकड़ा गया

Rewa News:रीवा में रिश्वतखोर परियोजना अधिकारी रंगे हाथ पकड़ा गया

Rewa News: रीवा में लोकायुक्त टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। वह आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति के लिए पैसे मांग रहा था। शिकायत पर कार्रवाई कर मामला दर्ज हुआ।

जानिए पूरा मामला

रीवा लोकायुक्त कार्यालय को आंगनबाड़ी सहायिका की ओर से शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता राहुल सेन ने बताया कि उनकी पत्नी का आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयन हुआ है, लेकिन ज्वाइनिंग कराने के लिए परियोजना अधिकारी से भ्रष्टाचार की माँग की जा रही थी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच शुरू की।

ट्रैप कर रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपित

लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को शिकायत के सत्यापन के बाद छापा मारकर आरोपित परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया। कार्रवाई शिकायत के आधार पर और पूर्व-सत्यापन के बाद की गई।शिकायत में दावा किया गया कि शेषनारायण मिश्रा ज्वाइनिंग कराना सुनिश्चित करने के नाम पर ₹50,000 की माँग कर रहे थे। रीवा लोकायुक्त के एसपी सुनील पाटीदार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर आगे की कार्यवाही की जा रही है और पूछताछ जारी है।

रीवा:लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की डिमांड में पकड़ा गया अफसर

प्रकरण पंजीकरण और आगे की कार्रवाई

लोकायुक्त कार्यालय ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वर्तमान में पूछताछ एवं आवश्यक अग्रिम जांच की जा रही है। अधिकारीयों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें