Rewa News: शराब के नशे में बदमाशों की बर्बरता, साइकिल सवार बुजुर्ग को बाइक से बांधकर सड़क पर घसीटा
Rewa News: रीवा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, तीन बदमाशों ने साइकिल से जा रहे एक बुजुर्ग को पकड़ लिया और उन्हें बाइक से बांधकर करीब तीन किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा, इस अमानवीय कृत्य में बुजुर्ग की चमड़ी तक उधड़ गई, घटना का वीडियो रविवार को सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया.
सेमरिया थाना क्षेत्र की घटना
सेमरिया थाना पुलिस के अनुसार यह घटना भुसावल के आगे पड़रिया इलाके की है, गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने मुख्य आरोपी कुन्नू साकेत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं.
घायल बुजुर्ग की पहचान
घायल बुजुर्ग की पहचान लक्ष्मण प्रजापति के रूप में हुई है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन युवक बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान लक्ष्मण प्रजापति साइकिल से वहां से गुजर रहे थे, बदमाशों ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन जब वे नहीं रुके तो आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया.
पहले मारपीट, फिर बाइक से घसीटा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बदमाशों ने पहले बुजुर्ग के साथ मारपीट की, इसके बाद उनके हाथ-पैर बांधकर बाइक से लटका दिया और तेज रफ्तार में सड़क पर घसीटते हुए ले गए, सड़क पर रगड़ने से बुजुर्ग बुरी तरह लहूलुहान हो गए.
परिजनों ने किया चक्काजाम
घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया, गुस्साए लोगों ने सेमरिया–रीवा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया, पीड़ित की बहू सोनू प्रजापति ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, जिस तरह ससुर जी को कई किलोमीटर सड़क पर घसीटा गया, ऐसा तो जानवरों के साथ भी नहीं किया जाता.
शराब के नशे में थे आरोपी
एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे, उन्होंने पहले बुजुर्ग को रोककर पैसे मांगे, जब लक्ष्मण प्रजापति ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी उनके पीछे पड़ गए और फिर यह बर्बर घटना को अंजाम दिया.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, फरार दोनों आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं, पुलिस का कहना है कि, सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : CG News: रायपुर में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह, मुख्यमंत्री साय ने जागरूकता पर दिया जोर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










