Rewa News: रीवा में बुआ ने किया अपनी नाबालिग भतीजी का अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार
Rewa News: रीवा पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले का खुलासा किया है. नाबालिग को उसकी सगी बुआ ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अगवा किया था.पुलिस ने पीड़िता को राजस्थान से ढूंढ निकाला और चार आरोपियों – बुआ, उसके प्रेमी और दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने चोरहटा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को राजस्थान से सुरक्षित बरामद किया,और इस वारदात में शामिल चार आरोपियों का खुलासा हुआ है, जिसमे चौंकाने वाली बात यह है, कि इस अपराध का मुख्य आरोपी पीड़िता की सगी बुआ का प्रेमी निकला, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
पीड़िता का बयान
पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने खुलासा किया कि उसकी बुआ दिव्या रघुवंशी ने अपने प्रेमी दावत अली के साथ मिलकर उसे राजस्थान ले गई थी. वहाँ दावत अली के दो साथियों, दीपक कुमार और अंशू कुमार, ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया.
मध्यप्रदेश में फिर बरसेगा पानी, 14-16 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट
पुलिस की कार्रवाई और जांच
थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि नाबालिग के परिजनों ने थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद, पुलिस ने फौरन केस दर्ज कर लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने साइबर सेल की मदद ली और नाबालिग की लोकेशन का पता लगाया. पुलिस टीम ने राजस्थान के झुंझुनू से पीड़िता को बरामद किया, साथ ही चारों आरोपियों, दिव्या रघुवंशी, दावत अली 21, दीपक कुमार 22 और अंशू कुमार 19 को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों को रीवा की केंद्रीय जेल में भेज दिया गया है.
घटना का समय
4 सितंबर को पीड़िता के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. 10 सितंबर को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया ,वहीं 12 सितंबर को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










