Rewa News: रीवा में CM हेल्पलाइन अलर्ट काम न करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई
Rewa News: रीवा निगम आयुक्त डॉ. गौरभ मोनवणे ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। सीएम हेल्पलाइन, जलापूर्ति, स्वच्छता, अवैध कॉलोनी, पीएम आवास योजना और निर्माण कार्यों में लंबित शिकायतों का तत्काल निपटारा करने और ठेकेदारों को समय पर कार्य पूरा न करने पर पेनाल्टी लगाने के स्पष्ट निर्देश दिए।
लापरवाही पर जताई नाराजगी
रीवा निगम आयुक्त डॉ. गौरभ मोनवणे ने शनिवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों की लगातार लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लगातार समझाइश के बावजूद कई अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं कर रहे हैं। निगम आयुक्त ने अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया कि लंबित शिकायतों का समाधान नहीं करने वाले अधिकारियों के वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों, प्रगतिरत निर्माण कार्य और अवैध कॉलोनी की समीक्षा की गई।
लंबित शिकायतों और जल निकासी पर कड़ा निर्देश
आयुक्त ने जल प्रदाय में गंदे पानी, लीकेज और सीवर लाइन की समस्याओं को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। पुराने पाइप लाइनों का जीपीआर तकनीक से निरीक्षण कर चिन्हांकन करने और नाली में अवरोध डालने वाले इको पार्क को नोटिस जारी कर पाइप हटाने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता और अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों को एक दिन में निराकृत करने तथा पुराने बैकलॉग को सोमवार तक समाप्त करने का आदेश दिया गया।
निर्माण कार्य और संविदाकारों पर सख्त कार्रवाई
प्रधानमंत्री आवास योजना की पेंडिंग फाइलों का तुरंत निरीक्षण करने और संविदाकारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए। ऋतुराज पार्क और अन्य कायाकल्प कार्यों को समय पर पूर्ण करने तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। निगम आयुक्त ने कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाई जाएगी और जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। बैठक में उपायुक्त एमएस सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा में धान खरीदी घोटाले से किसानों को नुकसान

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |