Rewa News: रीवा में 29 अक्टूबर को CM मोहन भैरव बाबा मंदिर का लोकार्पण करेंगे
Rewa News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 अक्टूबर को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्राचीन भैरवनाथ मंदिर के नवीन निर्माण कार्यों का कार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तैयारियों का जायजा लिया, जिसमें साफ-सफाई, सड़क सुधार, पार्किंग, सुरक्षा और मंच सज्जा के निर्देश दिए गए।
रीवा में CM मोहन यादव का स्वागत
रीवा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प समय के लिए सिंगरौली जिले के दौरे के दौरान पहले रीवा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्दांकटेश पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीआईजी हेमंत चौहान, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित दौरा और जनसभा
मुख्यमंत्री यादव 29 अक्टूबर को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित दौरे पर भैरवनाथ मंदिर परिसर में नवीन निर्माण कार्यों का कार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम मंदिर के समीप आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह और कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सभा स्थल एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर के निर्देश और तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को मंदिर परिसर में शेष कार्य सात दिन के भीतर पूरा करने, साफ-सफाई, हेलीपैड, सड़क सुधार, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, पुण्डाल, साउंड सिस्टम और मंच सज्जा के संबंध में निर्देश दिए। मौके पर कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, संविदाकार विवेक दुबे, प्रभारी वन मण्डलाधिकारी हितेश खण्डेलवाल, जिपं सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम गुढ़ डॉ. अनुराग तिवारी और परियोजना अधिकारी डॉ. संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
यह भी पढ़े : MP News: दिवाली में मध्य प्रदेश से जयपुर स्पेशल ट्रेन शुरू, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










