Rewa News: रीवा दौरा पर CM मोहन की घोषणाएं,दिग्विजय पर साधा निशाना
Rewa News: रीवा के त्योंथर पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव ने सिविल अस्पताल को 50 से बढ़ाकर 100 बेड, आईटीआई कॉलेज, 400 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र और टमस नदी पर रिवर कॉरिडोर की घोषणा की। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को सबक सिखाने की धमकी भी दी।
मुख्यमंत्री की घोषणाएँ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा के त्योंथर पहुंचे और यहां कई बड़े फैसले किए। उन्होंने सिविल अस्पताल के 50 बेड को बढ़ाकर 100 बेड करने की मंजूरी दी। साथ ही त्योंथर में युवाओं को प्रशिक्षित करने और रोजगार देने के लिए आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की। त्योंथर की लगभग 400 एकड़ जमीन पर नया औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रीयल बिल्ट) बनेगा, ताकि ज़्यादा उद्योग स्थापित होकर स्थानीय लोगों को नौकरी मिल सके। इसके अलावा टमस नदी के किनारे रिवर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की गई।
श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि और व्यक्तिगत बातें
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 17 सितम्बर को स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की जन्मजयंती पर रीवा आना चाहते थे, पर प्रधानमंत्री के दौरे के कारण नहीं आ सके। मंच पर उन्होंने श्रीनिवास तिवारी की बहुत प्रशंसा की और उनकी याद में कसीदे पढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनिवास तिवारी विंध्य क्षेत्र के लोकप्रिय और सम्मानित नेता थे।
रीवा:त्योंथर को CM मोहन यादव की बड़ी सौगात, अस्पताल, आईटीआई और इंडस्ट्रियल एरिया की घोषणा
मंचीय विवाद और राजनीतिक टिप्पणी
कार्यक्रम के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने मंच से दिग्विजय सिंह को “सबक सिखाने” की बात कही और सिद्दार्थ को साथ मिलकर आगे आने को कहा। मिश्रा ने कहा कि वे उम्र में बड़े हैं पर जोश में कमी नहीं। यह विवाद दिग्विजय सिंह के हालिया बयानों से जुड़ा बताया गया, जब वे श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिन पर रीवा आए थे और कुछ आरोप लगाए थे।
मुख्यमंत्री ने मंच से कांग्रेस और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएँ चलाती है, पर कांग्रेस कुछ लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कोर्टों पर उठ रही आगाहियों पर भी नाखुशी जताई और कहा कि कानूनों और कोर्ट का सम्मान होना चाहिए।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |