Rewa News: रीवा के JSO पर आरोप, कलेक्टर खुद करेंगी जांच
Rewa News: रीवा के JSO विनीत मिश्रा पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में देरी से नाराज शासन ने कलेक्टर को स्वयं जांच करने के निर्देश दिए हैं। गलत रिपोर्ट के कारण 59 किसानों का भुगतान 10 महीने से रुका है। 28 नवंबर तक तथ्यात्मक रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।
कलेक्टर को सौंपी गई जिम्मेदारी
रीवा में खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (JSO) विनीत मिश्रा पर लगे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों की जांच अब स्वयं कलेक्टर करेंगी। शासन ने जांच में लगातार हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कलेक्टर या कोई आईएएस अधिकारी जांच पूरी कर तथ्यात्मक रिपोर्ट 28 नवंबर तक अनिवार्य रूप से भेजें।
शिकायतें और जांच में देरी
उपसचिव बी.के. चंदेल ने 24 नवंबर 2025 को रीवा कलेक्टर को पत्र भेजकर जांच लंबित रहने पर असंतोष जताया। पहले यह जांच अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी को सौंपी गई थी, लेकिन उनका प्रतिवेदन शासन तक नहीं पहुंचा। इसी लापरवाही के बाद मामला सीधे कलेक्टर को सौंप दिया गया है।
59 किसानों का भुगतान अटका
सबसे गंभीर आरोप सेमरिया क्षेत्र के 59 किसानों के भुगतान से जुड़ा है, जो लगभग दस महीने से रुका हुआ है। कहा जा रहा है कि JSO द्वारा भेजी गई गलत रिपोर्ट के कारण भुगतान प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। इसके साथ ही, शहरी क्षेत्रों की सरकारी राशन दुकानों में उनकी भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। विधायक अभय मिश्रा ने इन अनियमितताओं की शिकायतें की थीं, जिन पर अब शासन ने सख्ती दिखाई है।
यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में मासूम से दुष्कर्म, CM मोहन यादव का कड़ा एक्शन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










