Rewa News: रीवा जिला पंचायत में करोड़ों का भ्रष्टाचार, कार्रवाई कागज़ों में सिमटी
Rewa News: रीवा जिला पंचायत में भ्रष्टाचार मामलों पर कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित है। धारा 92 के तहत वर्षों से पत्राचार हो रहा है, लेकिन न एफआईआर, न गिरफ्तारी और न ही प्रभावी वसूली। करोड़ों की रिकवरी लंबित होने से प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है।
धारा 92 के नाम पर वर्षों से सिर्फ पत्राचार
रीवा जिला पंचायत में भ्रष्टाचार के मामलों में गंभीर प्रशासनिक शिथिलता सामने आई है। पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत कार्रवाई के नाम पर वर्षों से सिर्फ नोटिस और पत्राचार किया जा रहा है। जांच में भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद न तो समय पर एफआईआर दर्ज हुई और न ही दोषियों की गिरफ्तारी हो सकी, जिससे करोड़ों रुपए की वसूली आज भी लंबित है।
पिपरहा पंचायत बना सिस्टम फेल होने की मिसाल
जनपद पंचायत गंगेव की ग्राम पंचायत पिपरहा में पंचायत भवन और आंगनवाड़ी निर्माण में 4 लाख 22 हजार 103 रुपए के गबन का मामला 2023 में सामने आया था। दो साल बाद भी न तो पूरी राशि की वसूली हो सकी और न ही दोषियों पर ठोस कार्रवाई हुई, जो पूरे सिस्टम की विफलता को दर्शाता है।

जेल वारंट हुआ बेअसर
पिपरहा पंचायत के पूर्व सचिव भैयालाल पाण्डेय को मार्च 2023 से जून 2025 तक 11 बार नोटिस जारी किए गए। पूर्व सरपंच समयलाल साकेत को भी नोटिस दिया गया। आदेशों की लगातार अवहेलना के बाद अक्टूबर में सिविल जेल वारंट जारी हुआ, लेकिन पुलिस वारंट की तामीली तक नहीं करा सकी। न गिरफ्तारी हुई, न एक रुपया रिकवर हो सका।
करोड़ों की जगह सिर्फ 54 लाख की वसूली
रीवा और मऊगंज जिला पंचायतों में दिसंबर 2025 तक 2 करोड़ 11 लाख रुपए की वसूली का लक्ष्य था, लेकिन अब तक केवल 54 लाख रुपए ही रिकवर हो सके हैं। आरटीआई कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने एफआईआर में देरी और पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सख्त कार्रवाई न होने से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं और जनता के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में चौथी शादी के विवाद में बेटे ने 90 वर्षीय पिता पर किया जानलेवा हमला
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










