Rewa News: रीवा में गौवंश हत्या , पुलिस ने उठाया सख्त कदम

Rewa News: रीवा में गौवंश हत्या , पुलिस ने उठाया सख्त कदम

Rewa News: रीवा में गौवंश हत्या , पुलिस ने उठाया सख्त कदम

Rewa News: रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में गौवंश से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मूक-बधिर विद्यालय के पास कटा सिर मिलने से आक्रोश बढ़ा। हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू की, संभावना जताई कुत्तों ने शिकार किया हो।

रीवा में गौवंश मामलों का सिलसिला जारी

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में गौवंश से जुड़े मामलों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला वार्ड 44 स्थित मूक-बधिर विद्यालय के पास सामने आया, जहां एक गौवंश का कटा सिर मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इससे पहले भी मार्च 2023, जुलाई 2024, फरवरी और अप्रैल 2025 तथा सितंबर 2025 में गौवंश मांस या अवशेष मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश और दी चेतावनी

घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया। पं. बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने गौवंश क्रूरता निवारण अधिनियम और गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस जांच और संभावित पहलू

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय का कहना है कि हो सकता है किसी कुत्ते ने शिकार किया हो, लेकिन लिखित शिकायत अभी मिलना बाकी है। हिंदू संगठनों ने घटनाओं के गंभीर होने पर सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई और प्रशासन पर दबाव बनाया है।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में त्रयोदशी पर शिव आराधना का विशेष मेला

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें