Rewa News: रीवा SGMH में सैलरी ना मिलने पर वार्ड बॉय का खतरनाक फैसला
Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में वार्ड बॉय राहुल सोंधिया ने एक महीने की सैलरी न मिलने पर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। सुरक्षा गार्डों ने उसे रोक लिया। हंगामे के बाद कंपनी ने उसके खाते में सैलरी जमा कर दी, जबकि अधीक्षक ने बैंक की तकनीकी समस्या बताई।
सैलरी न मिलने पर आत्महत्या की कोशिश
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब वार्ड बॉय राहुल सोंधिया ने एक महीने की रुकी सैलरी न मिलने से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। वह अस्पताल परिसर में चिल्लाते हुए बोला “मेरी सैलरी दो, नहीं तो मैं जान दे दूंगा!” यह देखकर मरीजों के परिजन और स्टाफ घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
सुरक्षा गार्डों ने बचाई जान
राहुल अपने पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने ही वाला था कि दो सुरक्षा गार्डों ने तुरंत दौड़कर उसे पकड़ लिया और बोतल छीन ली। करीब पाँच मिनट तक पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही। घटना के दौरान कई लोग मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाते दिखे। राहुल ने बताया कि वह एजाइल कंपनी के माध्यम से नौकरी करता है और अक्टूबर की सैलरी सभी को मिल गई, लेकिन उसकी बार-बार शिकायत के बावजूद सैलरी नहीं दी गई।
हंगामे के बाद मिली सैलरी
ड्रामा खत्म होने के कुछ ही देर बाद कंपनी मैनेजर ने उसकी सैलरी उसके खाते में भेज दी। वहीं अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा कि किसी की सैलरी रोकने की बात गलत है, संभव है बैंक की तकनीकी दिक्कत के कारण देरी हुई हो, लेकिन इस तरह का कदम उठाना बिल्कुल गलत है।
यह भी पढ़े: Shahdol News: शहडोल में घास के नीचे दफन मिली युवती की लाश, गांव में मचा हड़कंप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










