Rewa News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इंडिगो को लिखा पत्र, रीवा-इंदौर फ्लाइट किराया सुलभ बनाने की मांग

Rewa News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इंडिगो को लिखा पत्र, रीवा-इंदौर फ्लाइट किराया सुलभ बनाने की मांग

Rewa News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इंडिगो को लिखा पत्र, रीवा-इंदौर फ्लाइट किराया सुलभ बनाने की मांग

Rewa News: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा-इंदौर-रीवा हवाई सेवा के 22 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले किराए पर चिंता जताई है, डिप्टी सीएम ने कहा कि, मौजूदा किराया आम यात्रियों और विशेषकर छात्रों के लिए अव्यवहारिक है, इसका परिणाम यह होगा कि, सेवा का अपेक्षित लाभ क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पाएगा.

बेसिक और डायनामिक फेयर पर आपत्ति

पत्र में उपमुख्यमंत्री ने लिखा कि, रीवा-इंदौर सेक्टर का बेसिक किराया 5263 रुपए तय किया गया है, जबकि रीवा से अन्य महानगरों के लिए यह लगभग 10,000 रुपए है, उन्होंने डायनामिक फेयर लागू होने पर किराया और अधिक बढ़ जाने की आशंका जताई, इससे मध्यम वर्ग और छात्र वर्ग के लिए हवाई यात्रा लगभग असंभव हो जाएगी.

प्रस्तावित किराया दोनों के हित में

राजेंद्र शुक्ला ने तर्क दिया कि, रीवा के लोग मुंबई या अन्य महानगरों के लिए प्रयागराज और बनारस से फ्लाइट लेते हैं, जहां किराया आमतौर पर 5,000 से 7,000 रुपए के बीच रहता है, इसलिए उनका सुझाव है कि, रीवा-इंदौर फ्लाइट का किराया 3,500 से 4,000 रुपए और अन्य कनेक्टिंग फ्लाइट्स का किराया 7,000 से 7,500 रुपए रखा जाए, यह दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहेगा.

महंगे टिकट से यात्रियों की संख्या घट सकती है

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि, यदि किराया बहुत अधिक रखा गया तो यात्रियों का रुझान इस हवाई सेवा की ओर नहीं होगा, इससे योजना का उद्देश्य प्रभावित हो सकता है, उन्होंने इंडिगो के सेल्स डायरेक्टर से आग्रह किया कि, किराए की दरों का पुनर्निर्धारण किया जाए, ताकि रीवा क्षेत्र के लोग सस्ती और सुलभ हवाई सेवा का लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें : Rewa News: नए साल में रीवा की परिवहन और सफाई व्यवस्था में बदलाव, 6 इलेक्ट्रिक बसें और 30 कचरा वाहन सड़कों पर

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें