Rewa News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जांच, जिला प्रशासन ने दिए निर्देश
Rewa News: रीवा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल छह हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, लेकिन अब इस योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और पात्रता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.
मात्र पात्रहितग्राहियों को मिलेगा लाभ
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के सभी तहसीलदारों को विशेष निर्देश जारी किए हैं, उन्होंने कहा है कि, किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो भी संदिग्ध हितग्राही हैं, जिनके नाम पर संदेह उत्पन्न हो रहा है, उनका तत्काल सत्यापन किया जाए, कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, इस योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को ही मिलना चाहिए, न कि किसी अपात्र व्यक्ति को, उन्होंने बताया कि, कई मामलों में एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य इस योजना का लाभ उठा रहे हैं या फिर नाबालिगों के नाम पर राशि प्राप्त की जा रही है, ऐसे सभी मामलों की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं.
अगर आपका भी है बिजली बिल बकाया,तो देखिए ये खबर!मिल रही है भारी छूट,सरकार दे रही है 100% सरचार्ज माफी
विशेष मॉड्यूल में किया जाएगा सत्यापन
इसके लिए पीएम किसान योजना के लॉगिन पोर्टल में एक विशेष मॉड्यूल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से संबंधित अधिकारी प्रत्येक हितग्राही का सत्यापन कर सकते हैं, इस मॉड्यूल में किसान की व्यक्तिगत जानकारी, भूमि स्वामित्व का विवरण और बैंक खाते की स्थिति का पूरा रिकॉर्ड मौजूद है, प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि, योजना की राशि सीधे उसी किसान के खाते में पहुंचे, जो वास्तव में खेती करता है और जिसके नाम पर जमीन दर्ज है,इसके अलावा जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद भूमि स्वामित्व प्राप्त किया है, या जिनके नाम पर इस तिथि के बाद जमीन का हस्तांतरण हुआ है, उनका भी सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए, योजना के नियमों के अनुसार, केवल वही किसान इसके पात्र हैं, जिनके पास इस तिथि से पहले कृषि भूमि का स्वामित्व था, इसके लिए अधिकारी “अपडेट मिसिंग इंफॉर्मेशन” सुविधा का उपयोग कर सकते हैं, जो पोर्टल पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : MP News: MP के किसानों की मुश्किलें बढ़ीं,10 घंटे से ज्यादा सप्लाई पर कटेगा वेतन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










