Rewa News: रीवा में शीतलहर का असर, 8 से 10 जनवरी तक प्राथमिक कक्षाओं में अवकाश घोषित

Rewa News: रीवा में शीतलहर का असर, 8 से 10 जनवरी तक प्राथमिक कक्षाओं में अवकाश घोषित

Rewa News: रीवा में शीतलहर का असर, 8 से 10 जनवरी तक प्राथमिक कक्षाओं में अवकाश घोषित

Rewa News: रीवा जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है, कलेक्टर रीवा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

8 से 10 जनवरी 2026 तक रहेंगे स्कूल बंद

आदेश के तहत यह अवकाश 8 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा, यह निर्णय जिले में तापमान में लगातार हो रही गिरावट और शीतलहर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.

Latest Vaishali News (वैशाली न्यूज़): पढ़ें 7 जनवरी के ताज़ा समाचार दैनिक  भास्कर पर

सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू आदेश

यह आदेश जिले में संचालित
• शासकीय
• अशासकीय
• अनुदान प्राप्त
• मान्यता प्राप्त
• CBSE
• ICSE
• माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध
सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा.

शिक्षक और स्टाफ रहेंगे उपस्थित

हालांकि विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मचारी नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और अपने-अपने संस्थानों में आवश्यक शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे.

परीक्षाएं और जरूरी गतिविधियां रहेंगी यथावत

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, पूर्व निर्धारित परीक्षाएं, महत्वपूर्ण गतिविधियां और आवश्यक कार्य इस अवकाश अवधि में यथावत संचालित रहेंगे, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

शिक्षा विभाग को भेजी गई आदेश की प्रति

कलेक्टर कार्यालय से जारी इस आदेश की प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय, संभागीय व जिला शिक्षा अधिकारियों, साथ ही जिले के समस्त विद्यालय प्राचार्यों एवं संस्था प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी गई है.

अभिभावकों ने जताई राहत

लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के बीच जिला प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने की दिशा में इसे एक आवश्यक और संवेदनशील कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ में कृषि भविष्य सुरक्षित, PIN तकनीक से बढ़ेगी सिंचाई दक्षता और किसान आय

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें