Rewa News: रीवा में ससुर ने किया बहू के साथ दुष्कर्म
Rewa News: बैकुंठपुर में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी 57 वर्षीय ससुर को गिरफ्तार किया। पीड़िता ने 13 अप्रैल को हुई घटना की शिकायत लोकलाज के डर से बाद में की। आरोपी 6 महीने से फरार था और उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
जानिए पूरा मामला
रीवा जिले के बैकुंठपुर में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां 57 वर्षीय ससुर ने अपनी बहु के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके ससुर हैं। घटना 13 अप्रैल की थी, लेकिन लोकलाज और डर के कारण उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज नहीं कराई।
पुलिस की सतर्कता और इनाम की घोषणा से गिरफ्तारी
पीड़िता के अनुसार, उसका पति बाहर रहकर काम करता था और इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद वह 6 महीने से फरार था। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अंततः पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में मिठाई में मिलावट का भंडाफोड़, त्योहार से पहले हड़कंप

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |