Rewa News: बाणसागर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

Rewa News: बाणसागर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

Rewa News: बाणसागर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

Rewa News: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 स्थित बाणसागर कॉलोनी में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में अचानक आग भड़क उठी, आग की लपटें उठते ही मोहल्ले में दहशत फैल गई और घर में मौजूद महिला व बच्चों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी.

दो कमरे जलकर खाक

आग इतनी तेज थी कि, मकान के दो कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए, घरेलू सामान, फर्नीचर और अन्य कीमती वस्तुएं नष्ट हो गईं, प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आगजनी में लगभग 8 लाख रुपए का क्षति हुई है.

A spark from a mattress caused a house fire, burning two rooms to ashes. |  गद्दे पर आई चिंगारी से घर में आग,दो कमरे खाक: रीवा में 8 लाख का नुकसान;  पड़ोसियों

शॉर्ट सर्किट बना आग की वजह

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के कारण गद्दे में लगी, जिसने कुछ हीं क्षण में पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, रहवासियों का कहना है कि, इलाके में बिजली की बार-बार समस्या और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं आम हैं.

पड़ोसियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

इस आगजनी की घटना के समय परिवार के सदस्य तेज धूप के कारण छत पर मौजूद थे, आग लगते हीं आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी और बालू डालकर आग बुझाने की कोशिश की, घर में रखे गैस सिलेंडर और ज्वलनशील सामान को समय रहते बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, समय रहते आग बुझ जाने से आसपास के मकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ, यह आगजनी की घटना राजू उर्फ जफर के मकान में हुई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारणों की पड़ताल की जा रही है, घटना के बाद कुछ समय तक क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा.

यह भी पढ़ें : Satna News: ब्लड बैंक सुधार की दिशा में अहम कदम, काउंसलिंग और डिजिटलीकरण पर जोर

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें