Rewa News:रीवा में युवक का गैंगस्टर स्टाइल स्टंट, खुलेआम पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल
Rewa News:रीवा में युवक का गैंगस्टर स्टाइल स्टंट वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जीप के बोनट पर बैठकर पिस्टल लहराता दिखा. वीडियो ‘शैलू बिछिया’ इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट हुआ. पिस्टल अवैध होने की आशंका है. मामले पर बिछिया थाना पुलिस ने जांच शुरू कर युवक की पहचान और कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है.
जानिए पूरा मामला
रीवा में एक युवक का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में युवक एक जीप के बोनट पर बैठकर खुलेआम पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है, कि यह दृश्य बॉलीवुड फिल्म शूटआउट एट वडाला से मिलता-जुलता है. युवक का यह कृत्य न केवल यातायात नियमों की अनदेखी है, बल्कि हथियार दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश भी माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ‘शैलू बिछिया’ नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है.वीडियो में युवक दिनदहाड़े सड़क पर हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है. शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है, कि युवक के पास मौजूद पिस्टल संभवत: अवैध हो सकती है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस इस संबंध में युवक से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है कि पुलिस एक ओर लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई और अवैध हथियारों की रोकथाम का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर इस तरह के वीडियो खुलेआम सामने आ रहे हैं. लोगों का कहना है, कि यह मामला कानून व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करता है, और इससे समाज में गलत संदेश जाता है. खुलेआम पिस्टल लहराना न सिर्फ अपराध है, बल्कि सामाजिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश भी है.
विधायक राजेंद्र सिंह के गृह ग्राम जुड़मनिया के ग्रामीणों का हाल-बेहाल,कीचड़ में सनने को मजबूर मासूम
थाना पुलिस ने लिया संज्ञान
बिछिया थाना पुलिस ने वायरल वीडियो पर तुरंत संज्ञान लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इंस्टाग्राम आईडी और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली जा रही है. पुलिस का कहना है,कि आरोपी की पहचान होते ही उसे गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










