Rewa News: रीवा में वाटरफॉल पर युवती का आत्मघाती प्रयास नाकाम
Rewa News: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित पुरवा वाटरफॉल पर एक युवती ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब ढाई घंटे की समझाइश के बाद उसे सुरक्षित बचा लिया। युवती पारिवारिक तनाव से परेशान थी।
वाटरफॉल पर गंभीर स्थिति
रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरवा वाटरफॉल पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती रेलिंग पार कर वाटरफॉल के मुहाने यानी डेड लाइन तक पहुंच गई। नीचे गहरी खाई होने के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो गई। युवती को इस हालत में देखकर आसपास मौजूद सैलानियों ने तुरंत उसे रोकने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी।
संयम से टली अनहोनी
सूचना मिलते ही सेमरिया थाना प्रभारी विकास कपीस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवती से लगातार बातचीत शुरू की। युवती अपने फैसले पर अड़ी रही और एक समय हाथ हिलाकर अलविदा कहने लगी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। पुलिस ने संयम और संवेदनशीलता दिखाते हुए युवती को परिजनों की याद दिलाई और भावनात्मक संवाद बनाए रखा। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवती ने अपना फैसला बदल लिया और पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पारिवारिक तनाव बना वजह
पुलिस के अनुसार युवती रीवा जिले की ही रहने वाली है। वह अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजनों के विरोध और दबाव के कारण मानसिक तनाव में थी। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। बाद में परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें युवती सौंप दी गई। पुलिस ने परिजनों को भी समझाइश देकर वापस भेजा।
यह भी पढ़े: MP News: भोपाल खामखेड़ा पुलिया धंसने से गंभीर सड़क हादसा टला
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










