MP News: मध्यप्रदेश में वन भूमि अतिक्रमण पर सरकार हुई सख्त
MP News: मध्यप्रदेश में अब वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर मुश्किलें बढ़ने वालीं है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को 31 दिसंबर तक सभी व्यक्तिगत और सामूहिक वन अधिकार दावों का निपटारा करने की अंतिम चेतावनी दी है।
अतिक्रमण पर सरकार की नजर
राज्य-स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में सीएम यादव ने वन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब नया अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही देवास, सीहोर, बैतूल और डिंडौरी जैसे जिलों में वन भूमि पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर सरकार की नजर है. समयसीमा के भीतर काम पूरा ना करने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार देने और पेसा मोबिलाइज़र नियुक्त करने का फैसला किया है, ताकि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से भाग ले सकें. हालांकि, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जनता और कुछ राजनीतिक दलों का विरोध भी सामने आया है. लेकिन सीएम यादव का साफ कहना है की कार्रवाई कानून के दायरे में होगी और अवैध कब्जा करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़े : Rewa News: अस्पताल के पीछे फेंका ज़हरीला मेडिकल वेस्ट

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |