Rewa News : रीवा में भारी बारिश का कहर, बीहर नदी उफान पर
Rewa News : बीते 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने रीवा जिले में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले की प्रमुख बीहर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे आस-पास के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
सड़कें जलमग्न, आवागमन बाधित
रीवा जिले में लगातार बारिश के कारण कई प्रमुख मार्ग जलमग्न हो गए हैं। कारहिया मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, जहां विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं और लोगों को आवागमन से रोक रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इसी तरह आनंद नगर क्षेत्र पूरी तरह पानी में डूब चुका है, और लाडली लक्ष्मी पथ पर भी भारी जलभराव है, जिससे इन रास्तों से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है। स्थानीय निवासियों ने आमजन से अपील की है कि वे इन मार्गों का उपयोग न करें और अनावश्यक यात्रा से बचें, क्योंकि किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह
बढ़ते जलस्तर और बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। हालांकि, अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है।
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश के सतना में सड़क न होने से बीमार महिला ने तोड़ा दम

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |