Rewa News : रीवा में धार्मिक विरासत और पर्यटन की दिशा में ऐतिहासिक कदम
Rewa News : गुढ की पहाड़ी में भैरव बाबा की पवित्र भूमि धार्मिक ही नहीं बल्की पर्यटन विकास की दिशा में भी अग्रसर है | जिसका भव्य रूपांतरण करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा | रोज़गार का नया अवसर मिलेगा जिससे क्षेत्र नए मध्य प्रदेश का एक शानदार उदाहरण बन सकता है |
भैरव बाबा मंदिर की मान्यताएँ
भैरव बाबा की एक विशाल प्रतिमा जो न केवल धार्मिक बल्कि अब एक उभरते हुए पर्यटन स्थल के रूप में भी अपनी पहचान बना रही है ,यह प्रतिमा एक ही पत्थर से तराशी बत्तीस फीट लंबी और पंद्रह फीट चौड़ी है, जिसकी चमत्कारों की चर्चाएँ दूर-दूर तक फैली हैं। यहाँ श्रद्धा से आने वाले भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। एक बड़े उद्योगपति ने इस प्रतिमा को स्थानांतरित करने का प्रयास किया लेकिन प्रतिमा अपनी जगह से हिली तक नहीं |
16 जगह से क्रैक थी प्रतिमा
प्रतिमा का एक हाथ , कंधा, दाढ़ी क्रैक था लेकिन जगन्नाथपुरी और राजस्थान के कुशल कारीगरों ने एक महीने तक दिन-रात इस प्रतिमा को सजाने में समर्पित किया, जिससे मंदिर का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है | प्रतिमा की ज़िम्मेदारी विशेषज्ञ विवेक दुबे को दी गई है |
विकास और रोज़गार की बात
इस मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं | इस महायोजना की प्रगति पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला नजर रखे हुए हैं ,उन्होंने कई बार इस स्थान का दौरा किया है ,और इसे विकसित कर एक कॉर्पोरेट पर्यटन हब के रूप में देखना चाहते है।
यह भी पढ़े : Rewa News : बेनामी संपत्ति पर गिरी गाज़,कंपनी की ज़मीन जब्त

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |