Rewa News: मनगवां में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, आमजन को मिलेंगी मुफ्त चिकित्सा सुविधाएँ
Rewa News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग मनगवां के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाना और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करना था.
मुख्य अतिथि और उद्घाटन
शिविर के मुख्य अतिथि मनगवां विधायक इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति रहे, उन्होंने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया और प्रदेश सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पर नागरिकों को बधाई दी.
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
विधायक ने बताया कि, मनगवां विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन मजबूत किया गया है, गढ़, रामपुर, रघुनाथगंज, लालगांव, बेलवापैकान, घोपी सहित कई ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है, जिससे ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर उपचार मिल सके.
नई सुविधाएँ और उपकरण
शिविर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में नवीन एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को त्वरित और उन्नत जांच सुविधा मिल सकेगी.
चिकित्सकीय परामर्श और निःशुल्क सेवाएँ
रीवा के विहान अस्पताल के सहयोग से खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण और परामर्श किया, बड़ी संख्या में नागरिकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, मनगवां मंडल अध्यक्ष अरुणेन्द्र मिश्रा, जिला सलाहकार समिति सदस्य लवकुश गुप्ता, विहान अस्पताल की डायरेक्टर कल्पना पटेल, विधायक प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, उपस्थित लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर को जनहित में सराहनीय पहल बताया और प्रदेश सरकार के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के प्रयासों की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में हिंदू महासंघ का जोरदार प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









