Rewa News: रीवा में दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी की हत्या की
Rewa News: रीवा के गुढ़वा वार्ड में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी नेहा पटेल की हत्या कर दी। आरोपी पति रंजीत पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। ससुर के खिलाफ भी दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत जांच जारी है।
संदिग्ध स्थिति में मिली शव
रीवा के गुढ़वा वार्ड क्रमांक 15 में रविवार को नेहा पटेल का शव उसके कमरे में संदिग्ध स्थिति में मिला। परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो नेहा पलंग के नीचे मृत अवस्था में पड़ी थी, गले में सफेद गमछा कसकर बंधा हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही जांच शुरू कर दी गई।

दहेज प्रताड़ना के चलते हत्या
जांच में सामने आया कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने के कारण पति रंजीत पटेल और ससुर कृष्ण पटेल ने नेहा को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इसी प्रताड़ना के चलते आरोपी पति ने रात में गला घोंटकर उसकी हत्या की।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढ़ उप निरीक्षक शैल यादव ने आरोपी पति रंजीत पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उसके खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। ससुर कृष्ण पटेल के खिलाफ भी जांच जारी है। पुलिस मामले की विवेचना गंभीरता से कर रही है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में करोड़ों की पेयजल लाइन ट्रायल में फटी, लाखों लीटर पानी बर्बाद
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










