Rewa News: रीवा अस्पतालों में फायर सेफ्टी की अनदेखी ने मचाया हड़कंप

Rewa News: रीवा अस्पतालों में फायर सेफ्टी की अनदेखी ने मचाया हड़कंप

Rewa News: रीवा अस्पतालों में फायर सेफ्टी की अनदेखी ने मचाया हड़कंप

Rewa News: रीवा के चार प्रमुख सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी एनओसी नहीं है। नगर निगम ने कई बार नोटिस देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। आयुक्त ने कहा, किसी हादसे की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी, जबकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि फायर सिस्टम मौजूद है।

इन अस्पतालों के पास नहीं फायर एनओसी

रीवा के चार प्रमुख शासकीय अस्पताल संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय और गांधी मेमोरियल अस्पताल मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन सभी अस्पतालों के पास नगर निगम से फायर सेफ्टी का NOC नहीं है। कई वर्षों से नोटिस मिलने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने कोई सुधार नहीं किया है।

नगर निगम ने दी चेतावनी

नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने स्पष्ट कहा कि अगर किसी तरह की आगजनी या हादसा होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी। निगम की ओर से बार-बार लिखित चेतावनी दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अधिकारियों और नेताओं का बयान

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक अक्षय श्रीवास्तव का कहना है कि अस्पताल में फायर सिस्टम के सभी इंतजाम हैं और एक आउटसोर्स कंपनी इसकी देखरेख करती है। वहीं, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से बात कर जल्द समाधान निकाला जाएगा।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत पत्नी ने जताई हत्या की आशंका 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें